You are currently viewing जालंधर के फोल्ड़ीवाल और आस पास स्थित फार्महाउसो पर बड़े पैमाने पर बाल मजदूरी
child labour in jalandhar

जालंधर के फोल्ड़ीवाल और आस पास स्थित फार्महाउसो पर बड़े पैमाने पर बाल मजदूरी

जालंधर पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान

जालंधर (मान्यवर) :- जालंधर के कादियावल , फोल्ड़ीवाल स्थित फार्म हाउस में बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने और पुलिस कमिश्नर साहिब के कड़े प्रयासों की वजह से मानव तस्करी के जरिए लाए गए कुछ बच्चों को छुड़वाया गया है जिनकी संख्या अभी 40 के करीब हो गई है |

 

बेहद हैरानी जनक बात यह है कि इतना सब कुछ हो गया लेकिन अभी तक फार्महाउस के मालिक का नाम सामने ही नहीं आया ? ना ही उन पर कोई F.I.R दर्ज की गई है ? F.I.R उन पर दर्ज की गई है जो लोग अभी तक पकड़े नहीं गए हैं और उन्हें ठेकेदार बताया गया है | अक्सर ऐसे ही केसों को ठेकेदारों के गले में डाल दिया जाता है | अब देखना यह है कि पुलिस आने वाले समय में इस मामले में कितना न्याय करती है ? पुलिस इस मामले में अभी तक कुछ भी स्वीकार करने से इनकार कर रही है लेकिन जल्द ही इस मामले में और भी बड़े खुलासे किये जाएगे |

child labour in jalandhar