You are currently viewing सिटी कंपनी के एक सदस्य को , वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिटी कंपनी के एक सदस्य को , वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मान्यवर:-शाइन सिटी फर्जीवाड़ा प्रकरण में वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। निवेशकों के करोड़ों रुपये लूटकर फरार शाइन सिटी कंपनी के एक और सदस्य आर्यन भार्गव को पुलिस ने बंगाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम उसे लेकर वाराणसी आ रही है। आर्यन कोलकाता से 100 किलो मीटर नवद्वीप धाम से ट्रेन से लौटते वक्त बुधवार रात साढ़े आठ बजे पुलिस के शिकंजे में फंसा। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में चलती ट्रेन में उसे दबोचा। वाराणसी लाने के बाद आरोपी आर्यन को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

वाराणसी कमिश्नरेट के तेज तर्रार युवा क्राइम ब्रांच एवं सिगरा पुलिस की टीम को ये कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने पूरी टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि आर्यन भार्गव उर्फ कमलेश पुत्र कड़े दीन निवासी ग्राम हरिद्वारी (जौनपुर)  से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिल सकते हैं। वह शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अमिताभ श्रीवास्तव की टीम में काम करता था।

बता दें कि प्लाट और लुभावने स्कीम का लालच देकर करोड़ों का घोटाला करने वाली शाइन सिटी कंपनी के एक और आरोपी मुश्ताक आलम को कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते मंगलवार को बिहार के सिवान क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम का बेहद करीबी और कंपनी का लेखा जोखा रखने वाला मुश्ताक बिहार के सिवान में खुद का रियल इस्टेट कारोबार कर रहा था। लोगों को प्रॉपर्टी दिलाने के साथ उपहार देने का लालच देकर भारी रकम एकत्र करके गबन करने के मामले में  शाइन सिटी कंपनी के सीमएडी राशिद नसीम की कुंडली वाराणशी कमिश्नरेट पुलिस कई दिनों से खंगाल रही है।

राशिद के संपर्क में रह चुके कर्मचारियों और एजेंटों की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है। एक एक कर इनसे जुड़े लोग पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। बनारस सहित पूर्वांचल के सैकड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई लूटकर विदेश भागे कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम पर शासन स्तर से इनाम की राशि 50-50 हजार से बढ़ाकर पांच-पांच लाख रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही कंपनी के धोखाधड़ी में वांछित आशीष कनौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव व मो. शाहिद पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

कंपनी के सीएमडी और एमडी पर कैंट थाने की पुलिस ने दो साल पहले 25-25 हजार इनाम घोषित कर रखा है। पिछले माह राशिद नसीम की पत्नी और एक महिला कर्मचारी को लखनऊ में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। बनारस, लखनऊ समेत अन्य शहरों में लोगों के साथ धोखाधड़ी के आरोपी राशिद नसीम के बारे में बताया जाता है कि 2018 में वह देश छोड़ दिया। आईओडब्ल्यू के अधिकारी के अनुसार, दोनों भाई राशिद और आसिफ अपना ठिकाना दुबई बना लिया है। वहां हीरे की ज्वेलरी और होटल कारोबार से जुड़ गया है।