You are currently viewing एआईसीसी सेक्टरी व विधायक रविंदर आँवला का लुधियाना पहुंचे पर स्वागत

एआईसीसी सेक्टरी व विधायक रविंदर आँवला का लुधियाना पहुंचे पर स्वागत

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना के स्थानक सर्कट हाउस में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डिम्पल राणा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया | इस दौरान एआईसीसी सेक्टरी व जलालाबाद से विधायक रविंदर आँवला पहुंचे | जहाँ उन्होंने वर्करों के साथ तमाम मुद्दों पर बातचीत की तो पंजाब में दुबारा से कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कहते हुए नजर आए |

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आंवला ने कहा कि लुधियाना की पुरानी टीम के साथ उनकी मुलाकात हुई है | उन्होंने कहा कि तमाम मुद्दों पर बातचीत के बाद वर्करों की मांगों की ओर ध्यान दिया जाएगा | तो साथ ही वह पंजाब सरकार की उपलब्धियां भी गिनवातें हुए नजर आए |

इस दौरान उन्होंने जहां राजा वडिंग द्वारा बसों पर कार्रवाई को लेकर सही करार दिया तो वहीं उन्होंने अकाली दल को भी निशाने पर लिया साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय दौरान जल्द ही पंजाब सरकार नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने हेतु भर्ती खोलेगी | इस दौरान पार्टी में गुटबंदी को लेकर भी उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है |