You are currently viewing दिल्ली के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

दिल्ली के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

मान्यवर:-दिल्ली के रोहिणी से रेडीमेड गारमेंट की मार्केटिंग के लिए आए 33 वर्षीय व्यक्ति की शहर के रतिया रोड स्थित दुर्गा धर्मशाला के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम धर्मशाला के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी।

शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक से मृत्यु होना पाया है। मृतक की पहचान दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-19 रिठाला निवासी 33 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने सूचना परिजनों के दे दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे रोहिणी निवासी सुमित दुर्गा मंदिर के नजदीक धर्मशाला में कमरा लेकर रुका था। रविवार सुबह करीब 9 बजे धर्मशाला में आए मैनेजर नरेश गिल ने सुमित को दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खुला।

इसके बाद उसने सूचना डायल 112 नंबर पर दी। सूचना पर एसआई रमेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसआई रमेश कुमार ने धर्मशाला मैनेजर से बातचीत के बाद दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि सुमित की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के फोन में डायल अंतिम नंबरों पर बात की तो पता चला कि वह नंबर उसके भाई का था।

एसआई रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह दुर्गा धर्मशाला में पहुंचे। जब कमरे मे देखा तो सुमित की मौत हो चुकी थी। धर्मशाला के मैनेजर नरेश ने बताया कि सुमित धर्मशाला में कमरा लेने के लिए आया था, तब उसने बताया था कि वह रेडीमेड कपड़ों का काम करता है। रविवार सुबह करीब 9 बजे मैनेजर ने सुमित को आवाज लगाई तो कोई जवाब न मिला। अंदर से दरवाजा बंद था। इसके चलते पुलिस को सूचना दी गई। प्राथमिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है।