You are currently viewing मेरठ में  दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने ,एक बड़ी लूट को दिया अंजाम

मेरठ में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने ,एक बड़ी लूट को दिया अंजाम

मान्यवर:-मेरठ में सोमवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक बड़ी लूट को अंजाम दिया। बागपत रोड पर मलियाना फ्लाईओवर के नजदीक इस बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है।

बताया गया कि बदमाशों ने मलियाना फ्लाईओवर के नजदीक एक कार सवार व्यापारी से चार लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। व्यापारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रमोद निवासी भोला रोड, किसी आवश्यक कार्य से कैश लेकर निकला था। लेकिन बदमाशों ने उसे रास्ते में रोकर चार लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। लूट को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। व्यापारी से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।