मान्यवर:-जिला कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से सटे करनाह के हाजीत्रा गांव में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 8 ग्रेनेड, एक पिस्तौल बरामद की है। सुरक्षाबलों ने इस बरामदगी के बाद इलाके से दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह घटना मंगलवार देर रात की है। सुरक्षाबलों ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर नियंत्रण रेखा से सटे हाजीत्रा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने गांव में एक जगह हथियार बरामद किए। इनमें आठ ग्रेनेड व एक पिस्तौल थी। इस बरामदगी के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों काे भी हिरासत में लिया है।
ये दोनों कुपवाड़ा के हरिदाल करनाह इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हथियारों की बरामदगी और दो लोगों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।