You are currently viewing यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क-हादसा ; पढ़े

यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क-हादसा ; पढ़े

मान्यवर:-हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक दर्दनाक सड़क-हादसे में सारना गांव निवासी एक युवक(रोहित) की मौत हो गई है। हादसे में दो अन्य युवक घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान चुवाड़ी से ठीक एक किलोमीटर आगे रायपुर मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

गंभीर रूप से घायल एक युवक गौतम को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है। जबकि दूसरे घायल का उपचार नागरिक अस्पताल में चल रहा है। दोनों घायल युवक चुवाड़ी के वार्ड नंबर-7 के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने हादसे की पुष्टि की है।