You are currently viewing सीआईए स्टाफ वन द्वारा नशा तस्कर गिरफ्तार

सीआईए स्टाफ वन द्वारा नशा तस्कर गिरफ्तार

करतारपुर(सुखप्रीत सिंह):-जालंधर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार जालंधर में चल रही नशा तस्करों की धरपकड़ मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ 1 को एक नशा तस्कर को पकड़ने सफलता हासिल हुई है पकड़े गए | नशा तस्कर से 10 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है |

सीआईए स्टाफ के अनुसार उनकी टीम अलास्का चौक के पास संदिग्ध लोगों की जांच कर रही थी तभी उन्हेंएक संदिग्ध मोटरसाइकिल  Pb08 EK 2717 दिखाई दिया | जिसने की पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश कीतो पुलिस द्वारा उसे दबोच लिया गया तथा उस से गहनता से पूछताछ की गई |

तो उसने अपना नाम हरजोत सिंहपुत्र हरपाल सिंहमकान नंबर 4 ,2 नंबर गली हरगोविंद नगर बताया पुलिस को आशंका थी कि इस व्यक्ति के पास कोई नशीली वस्तु हो सकती है | किसी शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई जिसमें उससे 10 ग्राम हेरोइन प्राप्त हुई  |

पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया | पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी ने बताया कि उसकी उम्र 30 साल है वह समस्त पुर पठानकोट रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर था | परंतु कुछगलत लोगों की संगत में रहकर उसने नशा तस्करी का काम शुरू कर दिया पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है |