You are currently viewing एपीजे में स्कूल अंतर सदन मिडिल क्विज़ कम्पीटीशन

एपीजे में स्कूल अंतर सदन मिडिल क्विज़ कम्पीटीशन

जालंधर(मान्यवर):-महावीर मार्ग स्थित एपीजे स्कूल में ज़ूम ऐप के जरिए अंतर सदन  क्विज़ कम्पीटीशन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के मिडिल स्तर के बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के चारों सदनों अरावली, नीलगिरी, विंध्या और शिवालिक के दो -दो प्रतियोगियों ने भाग लिया।

यह प्रतियोगिता  विभिन्न राउंड में विभक्त थी  जैसे- सोशल साइंस राउंड, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और ज्योग्राफी राउंड , साइंस एंड टेक्नोलॉजी राउंड,स्पोर्ट्स राउंड, करंट अफेयर, लोगो एंड टैगलाइंज़, ऑडियो-विजुअल राउंड आदि । सभी राउंडस का उत्तर प्रतियोगियों ने बखूबी दिया।
प्रतियोगिता का निर्णय इस प्रकार रहा :-पहले स्थान पर नीलगिरी सदन के करणवीर मेहरोक और सक्षम बोद्दा रहे उनके कुल अंक 700 रहे। दूसरे स्थान पर अरावली सदन रहा जिसके प्रतियोगी निकुंज अग्रवाल और सचित वर्मा थे। उनके कुल अंक 600 आए। तीसरे स्थान पर विंध्या सदन के ओमया मल्होत्रा और मनस्वी मित्तल रहे। उन्होंने 550 अंक हासिल किए। चौथे स्थान पर स्थान पर शिवालिक सदन के अधिराज सिंह बाठला और धैर्य अग्रवाल रहे उन्होंने 450 अंक हासिल किए।
विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतियोगियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को बुद्धिमान तथा जागरूक बनाती हैं। यह विद्यार्थियों का मानसिक विकास करती हैं  और स्मरण शक्ति भी बढ़ाती है।