मान्यवर:-महरौली के छत्तरपुर एक्सटेंशन में पति ने शराब के नशे में सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की हत्या कर दी। पड़ोसी मूकदर्शक बने रहे और कोई भी महिला को बचाने नहीं आया था। महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अधिक खून बहने से महिला की मौत हुई है। महरौली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपी पति अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है।
दक्षिण जिला डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि पीड़िता पार्वती(37) पति अर्जुन व तीन बच्चों के साथ छत्तरपुर एक्सटेंशन में रहती थी। नेपाल का रहने वाला अर्जुन केयर टेकर का काम करता था। वह करीब सात महीने पहले छत्तरपुर एक्सटेंशन में रहने वाला था। अर्जुन शराब पीने का आदि है। वह शराब पीकर अक्सर पत्नी से मार-पीट करता था। मंगलवार रात को भी उसने शराब के नशे में पति से झगड़ा किया। झगड़े में वह पत्नी को घर से बाहर सड़क पर खींच लाया और रसोई में इस्तेमाल चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, मगर किसी ने महिला को नहीं बचाया। बच्चों ने पार्वती को बचाने की कोशिश की थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पार्वती ने अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अधिक खून बहने से पार्वती की मौत हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है।