You are currently viewing 35 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दोषियों को , लुधियाना पुलिस द्वारा काबू करने में सफलता

35 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दोषियों को , लुधियाना पुलिस द्वारा काबू करने में सफलता

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-35 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दोषियों को लुधियाना पुलिस द्वारा काबू करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने 14 दोषियों को काबू किया है और इनके पास से 17 दोपहिया वाहन 20 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं |

इस को लेकर एडीसीपी मैडम प्रज्ञा जैन ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी मीडिया से बातचीत करते हुए एडीसीपी प्रज्ञा जैन ने कहा कि पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देश के चलते लुधियाना जॉन 1 की टीम ने शहर में लूटपाट व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 14 दोषियों को काबू किया है |

उन्होंने कहा कि थाना डिवीजन नंबर 2 व 3 के इलाके में हुई वारदात को ट्रेस किया गया है और कहा कि इनके पास से 17 दो पहिया वाहन व 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं | उन्होंने कहा कि यह शहर के अलग-अलग हिस्सों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे और हॉटस्पॉट एरिया को कवर करते थे | उन्होंने कहा कि इनसे पूछताछ जारी है और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है |