मान्यवर:-योगी सरकार लगातार अपराध को कम करने का दम भरती रहती है, लेकिन दूसरी तरफ अपराधों की खबरें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं। मंगलवार को इटावा जिले की सैफई थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है।
जहां दिनदहाड़े प्रेशर पर काम कर रहे 16 वर्षीय किशोर का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा मैनपुरी हाईवे स्थित रमैयापुर गांव के सामने एक गाड़ियों की धुलाई के लिए बने प्रेशर पर काम कर रहे 16 वर्षीय हनीफ उर्फ भोला पुत्र स्वर्गीय हमीर सिंह को चार बाइकों पर सवार लगभग 8 अपहरणकर्ता मुंह बांधकर बाइक पर बैठाकर फरार हो गए।
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। लापता युवक की मां, बहन व छोटे भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।