You are currently viewing मुंबई एयरपोर्ट पर गुम हुआ जूही चावला का डायमंड झुमका
Juhi Chawla

मुंबई एयरपोर्ट पर गुम हुआ जूही चावला का डायमंड झुमका

खोजने वाले को मिलेगा इनाम

मान्यवर :- बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला इन दिनों काफी परेशान हैं | दरअसल जूही चावला का हीरे का झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर गिर गया | झुमका गुम होने से परेशान जूही ने सोशल मीडिया पर भी अपनी परेशानी का जिक्र किया और लोगों से अपने गुम हुए झुमके क ढूंढने के लोगों से मदद भी मांगी है | जूही का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है |

juhi chawla twitter post

 

झुमका ढूंढ कर लाने वाले को जूही देंगी इनाम

जूही ने अपनी पोस्ट में झुमके की दूसरी जोड़ी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी | एमिरेट्स कॉउंटर पर मैने चेक किया, सिक्योरिटी चेक हुआ, लेकिन बीच में कहीं मेरा डायमंड झुमका गिर गया | अगर कोई मेरी मदद करेगा तो मैं खुश हो जाउंगी | ’जूही ने लोगों से यह भी कहा कि, ‘अगर किसी को उनका झमुका मिलता है, तो वह पुलिस को इसकी सूचना दें | ये मेरा मैचिंग पीस है जिसे मैं 15 साल से पहन रही हूं | प्लीज ढूंढने में मेरी हेल्प करें | ’ जूही ने यह भी लिखा कि जो भी उनके ईयररिंग को ढूंढ देगा वह उसे इनाम भी देंगी |

 

पोस्ट पर यूजर्स कर रहे कमेंट्स

बता दें कि ट्विटर पर जूही की पोस्ट पर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं | अब तक पोस्ट को 6,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं | वहीं यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं | किसी यूजर ने लिखा है कि वे आशा करते हैं कि जूही को उनका झुमका जल्द मिल जाए | एक यूजर्स ने कमेंट किया है कि, ‘आपने अपने झुमके के गुम होने पर ट्वीट किया इसका मतलब है कि वो आपके लिए बेहद खास था | आशा करता हूं कि वो आपको जल्द मिल जाए | बेस्ट ऑफ लक | ’

Juhi Chawla