You are currently viewing जलालाबाद धमाके की साजिश में पुलिस ने , दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जलालाबाद धमाके की साजिश में पुलिस ने , दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मान्यवर:-जलालाबाद धमाके की साजिश में अब तक पुलिस ने जीजा और साले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों प्रवीन कुमार (जीजा) को सीमांत गांव धर्मूवाला से और सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा (साला) निवासी सीमांत गांव चांदीवाला जिला फिरोजपुर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 15 सितंबर की रात सवा आठ बजे जलालाबाद में बाइक की पेट्रोल की टंकी के नीचे टिफिन लगाकर ब्लास्ट करने के बाद सुक्खा वहां से भाग गया था। इस ब्लास्ट में सुक्खा का साथी (रिश्तेदारी में भाई) बलविंदर सिंह निवासी सीमांत गांव निहंगे वाला झुग्गे जिला फिरोजपुर की मौत हो गई थी।

ब्लास्ट के बाद सुक्खा के जीजा के खेत से एक टिफिन बम मिला था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने जीजा को मंगलवार और साले को 27 सितंबर तक रिमांड पर भेजा है। इनके पास से दो टिफिन बम मिले हैं। अब देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां जीजा और साला से गहन पूछताछ में जुटी हैं। इनसे और टिफिन बम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से पूछताछ करेंगी।

डीएसपी पलविंदर सिंह ने बताया कि ब्लास्ट में शामिल आरोपी सुक्खा को रविवार की सुबह श्रीगंगानगर (राजस्थान) के गांव राय सिंह नगर से गिरफ्तार किया है। ब्लास्ट के बाद सुक्खा जलालाबाद से भागकर श्रीगंगानगर पहुंच गया था। सुक्खा के जीजा प्रवीण कुमार वासी धर्मूवाला के खेत से एक टिफिन बम मिला था। पुलिस ने प्रवीण को वहीं काबू कर लिया था।

पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों ने 14 सितंबर को फिरोजपुर के सीमांत गांव चांदीवाला में जलालाबाद की सब्जी मंडी में ब्लास्ट करने की साजिश रची थी। ये लोग पूरी तैयारी के साथ 15 सिंतबर की रात सवा आठ बजे सब्जी मंडी पहुंचे और बाइक की पेट्रोल टंकी फुल कर उसके नीचे टिफिन बम लगाकर सब्जी मंडी में बाइक रखने जा रहे थे कि अचानक मंडी से सौ गज की दूरी पर ब्लास्ट हो गया। जो बाइक रखने जा रहा था बलविंदर सिंह उसकी मौत हो गई। उसके बाद से सुक्खा वहां से फरार गया था।