You are currently viewing कोरोना मरीजों की सेवा करने वाली अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा हुईं लकवे की शिकार
shikha malhotra paralyzed

कोरोना मरीजों की सेवा करने वाली अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा हुईं लकवे की शिकार

मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती

मुंबई(मान्यवर) :- संजय मिश्रा के साथ पिछले साल फिल्म ‘कांचली’ में हीरोइन के तौर पर नजर आईं और इससे पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘फैन’और तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘रनिंग शादी.कॉम’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा वीरवार की रात को लकवे का शिकार हो गयीं | उन्हें मुम्बई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है | गौरतलब है कि अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा एक सर्टिफाइड नर्स भी हैं और कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने मुम्बई के जोगेश्वरी स्थित ‘हिंदू हृदय सम्राट ट्रॊमा सेंटर’ में एक नर्स के तौर पर कोरोना के मरीजों की सेवा की थी | एक नर्स के तौर पर कोरोना मरीजों की सेवा करने का उनका यह सिलसिला लगभग 6 महीने तक चला था |

अस्पताल में सेवाएं देने के दौरान हुईं कोरोना पॉजिटिव

अस्पताल‌ में अपनी सेवाएं देने के दौरान वो अक्टूबर महीने में खुद भी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गयीं थीं और फिर ठीक होने के बाद 22 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिला था | शिखा के लकवाग्रस्त होने की खबर देते हुए शिखा का कामकाज संभालनेवाले अश्विनी शुक्ला ने बताया कि कल रात को अपने घर में लकवा का शिकार होने के बाद पहले शिखा को मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था | अश्विन शुक्ला ने आगे बताया कि अस्पताल में इलाज महंगा होने की वजह से बाद में उन्हें विले पार्ले स्थित कूपर अस्पताल में शिफ्ट किया गया |

शिखा चलने-फिरने की हालत में नहीं हैं

आश्विन शुक्ला ने बताया कि लकवाग्रस्त होने के चलते शिखा के शरीर का दायां हिस्सा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और वो इस वक्त ना तो चलने-फिरने‌ की हालत में है और न ही कुछ बोलने की, लेकिन‌ डॉक्टरों का कहना है कि शिखा की हालत पहले से बेहतर है |

shikha malhotra paralyzed