You are currently viewing बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर और ऑफिस  पर “इनकम टैक्स विभाग” का सर्वे 2 दिन से जारी

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर और ऑफिस पर “इनकम टैक्स विभाग” का सर्वे 2 दिन से जारी

करतारपुर(सुखप्रीत सिंह):-बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जिन्हें गरीबों के मसीहा भी कहा जाता है के घर और दफ्तर पर कल से ही इनकम टैक्स विभाग का सर्वे चल रहा है | जोकि आज भी जारी रहा कल इनकम टैक्स विभाग द्वारा सोनू सूद के लगभग 6 ठिकानों पर सर्वे अभियान चलाया गया था |

परंतु इन सभी स्थानों पर इनकम टेक्स विभाग के हाथ कौन-कौन सी जानकारी लगी या वहां से क्या-क्या बरामद हुआ इसके बारे में इनकम टेक्स विभाग ने फिलहाल कोई भी जानकारी मीडिया के साथ शेयर नहीं की है गुप्त सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की टीम सोनू सूद द्वारा की गई कुछ डील्स को लेकर पड़ताल कर रही हैं |

क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले की थी गौरतलब है कि कोविड महामारी के दौरान लोगों की भरपूर मदद करके सोनू सूदआम लोगों तथा मीडिया की नजर में एक मसीहा के रूप मेंनजर आए हैं | सोनू सूद उस समय गरीबों के मसीहा बन गए थे | जब उन्होंने बड़ी संख्या में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की मदद करके उन्हें उनके घर पहुंचने में सहायता की थी तथा उनके लिए बसों का इंतजाम खाने-पीने का इंतजाम पैसों का इंतजाम इत्यादि करके वह लोगों की नजर में एक रियल लाइफ हीरो बनकर सामने आए थे |

यहां यह भी गौरतलब है कि पिछले महीने ही सोनू सूद को दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए शुरू किए गए एक मेंटरशिप कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है | दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि सोनू सूद दिल्ली सरकार के खास प्रोग्राम देश के मेंटर्स का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए हैं |

इस बात की पुष्टिसीएम केजरीवाल और सोनू सूद ने दिल्ली सरकार के एक खास प्रोग्राम मेंकर दी थी अब देखना यह होगा की इनकम टेक्स विभाग को गरीबों के मसीहा सोनू सूद के यहां क्या कुछ आपत्तिजनक मिलता है |