करतारपुर (सुखप्रीत सिंह):-आदमपुर स्थित नगर कौंसिल दफ्तर में वहां के सफाई कर्मचारियों ने एक कांग्रेसी नेता की जमकर पिटाई कर डाली | सफाई कर्मचारियों का आरोप हैएक कर्मचारी का नियुक्ति पत्र-जारी होने के बाद भी एक महीना बीत जाने पर भी वह नियुक्ति पत्र कर्मचारी को नहीं दिया गया |
जब सफाई कर्मचारी नगर कौंसिल प्रधान के साथ बातचीत कर रहे थे | तभी बीच में ही उक्त कांग्रेसी नेता अपनी नेता-गिरी दिखाने लगाजिस वजह से वहां खड़े सभी सफाई कर्मी उस पर भड़क उठे और उन्होंने उसी समय कांग्रेसी नेता को जमकर थप्पड़ लात घुसे मारते हुए उसकी पिटाई कर डाली |
गौरतलब है कि आदमपुर के हनी नाम केएक युवक को उसकी मां की मृत्यु हो जाने के बाद उसकी जगह पर नगर कौंसिल में नौकरी मिलनी थी |सरकार द्वारा 19 अगस्त को ही उसका नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया था | परंतु इसके बावजूद भी वह नियुक्ति पत्र हनी को नहीं दिया गया | पूरा एक महीना बीत जाने के बादजब मजबूर होकर सभी सफाई कर्मियों ने इकट्ठे होकर दफ्तर में प्रधान दर्शन सिंह से मिलकर अपनी दुविधा बतानी चाहिए |
तो हनी को यह जवाब दिया गयाकि यह नियुक्ति पत्र आपको वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह के पी के हाथों दिलवाया जाएगा | परंतु उनके किसी रिश्तेदार का निधन हो गया है | इस वजह से इस काम में देरी हो गई | परंतु हनी ने कहा कि मेरी मां की मृत्यु हो जाने के बाद मुझे इस नौकरी की बहुत जरूरत है और आपके देरी करने की वजह से मुझे 1 महीने का वेतन भी नहीं मिला |
अगर मुझे एक महीना पहले यह नियुक्ति पत्र आप दे देते तो मुझे 1 महीनेका वेतन भी मिल जाता जब कौंसिल प्रधान से यह सब बातें हो रही थी | तब वहां बैठा एक कांग्रेसी नेता जिसका नाम दीपा है | वह बीच में ही अपनी नेता -गिरी झाड़ने लगा तभी पहले से तल्खी में आए हुए सफाई कर्मचारियों द्वारा उस पर कपड़ों की बरसात कर दी गई | मीडिया में किरकिरी होती देख अब इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है |