गुरुद्वारा प्रधान के इकलौते बेटे की हुई बेरहमी से हत्या , पढ़े
जालंधर(मान्यवर) :- जालंधर के गुलाब देवी रोड स्थित संगत सिंह नगर में बीती रात बेरहमी से हुई हत्या का मामला सामने आया है | बताया जा रहा है कि गुरूद्वारे में कब्जा करने की नियत से विवाद हुआ है | गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा कर बैठे लोगों को प्रधान स्वर्ण सिंह के बेटे एडवोकेट अमनदीप सिंह उर्फ मैटी ने रोका। इस पर कब्जाधारियों ने पहले अमनदीप को पीटा, फिर पेट में तेजधार हथियार (किरच) मारकर हत्या कर दी।