मान्यवर:-पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाई अलर्ट जारी करने के कुछ घंटे के अंदर ही फाजिल्का जिले के जलालाबाद कस्बे में बुधवार शाम को ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में एक आदमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जलालाबाद में यह ब्लास्ट पंजाब नेशनल बैंक के पास एक बाइक में हुआ, जिससे बाइक सवार के चिथड़े उड़ गए। हादसे के समय पास से गुजर रहा एक राहगीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे गंभीर हालत में फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में रैफर किया गया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह धमाका या तो बाइक की टंकी में या फिर टंकी के ऊपर रखे किसी सामान में हुआ है। ब्लास्ट इतना तेज था कि बाइक सवार की बॉडी कई फीट हवा में ऊपर उछल गई। उसके हाथ उड़ गए और धड़ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक और उस पर सवार शख्स की हालत देखकर इस ब्लास्ट को सामान्य नहीं समझा जा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
घटना के बाद सामने आई घायल की बहन ज्योति ने बताया कि उसका कजन लव कुमार भी इस घटना में घायल हुआ है। लवकुमार की उम्र 22 साल है।स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, बिना नंबर की बाइक पर एक व्यक्ति पुरानी सब्जी मंडी से बैंक रोड की तरफ आ रहा था। उसने हाथ में एक लिफाफा पकड़ रखा था। जैसे ही बाइक पंजाब नेशनल बैंक के सामने पहुंची, उसमें जबर्दस्त ब्लास्ट हो गया। बाइक सवार तकरीबन 15 फीट हवा में उछलने के बाद जमीन पर गिरा। उसके दोनों हाथों की सारी अंगुलियां उड़ गईं।
जलालाबाद थाने के एसएचओ बजीर चंद ने गंभीर रूप से घायल राहगीर को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जलालाबाद में हुआ धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सरहदी इलाका होने की वजह से धमाके के बाद लोगों में दशहत फैल गई। स्थानीय लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।