जालंधर(मान्यवर):-एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ज़ूम एप के जरिए हिंदी दिवस समारोह का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर हिंदी विभाग द्वारा विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिंदी के महत्व को दर्शाते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।
राष्ट्रभाषा हिंदी के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाते हुए एक प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया गया। हिंदी के गौरव को दर्शाते हुए विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थी ने एक सुंदर कविता प्रस्तुत की जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वार्तालाप द्वारा दो विद्यार्थियों ने बताया कि हिंदी राष्ट्रभाषा, मातृभाषा, राजभाषा और संपर्क भाषा के दायित्व को बखूबी निभाती हुई निरंतर फल-फूल रही है। हिंदी भाषा की विशेषताओं को दर्शाते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।’हिंदी का तुम मान करो , हिंदी को तुम अपनाओ’ विचार को प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के एक छात्र ने कविता प्रस्तुत की।
हिंदी भाषा को आत्मा से अपनाने की प्रेरणा देते हुए एक सुरीला गीत भी प्रस्तुत किया गया। ‘भारत मां की शान है हिंदी’ गीत पर विद्यालय की छात्रा ने मनभावन नृत्य प्रस्तुत किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश कुमार जी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को जीवन में भाषा का महत्व बताया तथा कहा कि हम अपने जीवन में अन्य भाषाओं का ज्ञान अर्जित कर प्रगति के पथ पर कितना भी अग्रसर क्यों न हो जाएं परंतु मिठास और अपनापन तो अपनी मातृ भाषा हिंदी में ही मिलता है। उन्होंने छात्रों को अन्य भाषाओं का मान रखते हुए अपनी भाषा बोलने में गर्व का अनुभव करने के लिए कहा।