You are currently viewing यहाँ मकान में लगी भीषण-आग ; पढ़े

यहाँ मकान में लगी भीषण-आग ; पढ़े

मान्यवर:-हिमाचल के चंबा जिले के तीसा थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 2.30 बजे एक मकान में आग लग गई। घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई है।

बताया गया कि मकान चुराह तहसील के करातोट गांव के निवासी मुहम्मद रफी का है। घटना में मुहम्मद रफी, उनके बेटे जैतून और समीर व बेटी जुलेखा की मौत हो गई।

वहीं, उनकी पत्नी थुना गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। एसपी अरूल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।