You are currently viewing यहाँ तेजधार हथियारों से गला काटकर खेतों में फेंका शव ; पढ़े

यहाँ तेजधार हथियारों से गला काटकर खेतों में फेंका शव ; पढ़े

करतारपुर(सुखप्रीत सिंह):-आज सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में एक किसान ने पुलिस को फोन किया उसके खेत में एक युवक की लाश पड़ी है किसान ने बताया कि वह गांव जोहला से बोल रहा है | जानकारी मिलते ही तुरंत दकोहा पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे मृतक को देखकर पता चला इस की युवक की तेजधार हथियार से गला रेत कर शव को खेतों में फेंक दिया गया है |

जैसे ही खेत मालिक ने लाश देखी तो तुरंत उसने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दे दी पुलिस ने आसपास के एरिया में सबूत खंगालनेतथा छानबीन करने के बादलाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया | इस हत्याकांड को पुलिस अभी तक ब्लाइंड मर्डर मानकर इसकी छानबीन करने में लग गई है |

सबसे पहले पुलिस युवक की शिनाख्त करने में लग गई है ताकि उसके कत्ल की वजह का पता चल सके | इसके साथ ही जब पुलिस ने शव की जांच की तो उसके दोनों बाजुओं पर टैटू बने हुए है एक टैटू में मां बेटे की फोटो बनी हुई है और साथ में सुखविंदर कौर लिखा हुआ है और दूसरे टैटू में आर शब्द लिखा हुआ था | मृतक नौजवान की उम्र लगभग25 /26 साल के करीब है पुलिस इस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है |