मान्यवर:-उझारी में संभल मार्ग पर क्षेत्र में ढक्का मोड़ के नजदीक तीन वर्षीय मासूम बच्चे को सड़क पार करते समय ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सैदनगली थाना क्षेत्र के ढक्का मोड़ निवासी वकील अहमद की कैंटीन है। गुरुवार दोपहर एक बजे उसका 3 वर्षीय पुत्र मोहम्मद समद अपने पापा की दुकान पर आ रहा था। जैसे ही वह सड़क पार करने लगा। तभी अचानक तेज रफ्तार हसनपुर दिशा से आ रहे ट्रक ने उसको रौंद दिया और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा। परंतु जमा भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। प्रभारी सत्येंद्र सिंह का कहना है कि सड़क हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई है। दोनों पक्षों में फैसले की बात चल रही है यदि तहरीर मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।