जालंधर(मान्यवर):-डी.ए.वी. कॉलेज के सामने सरे-आम चल रहा है हुक्काबार M2 Food court के नाम से और जानबूझ कर पंजाब के युवाओ का भविष्य खराब करने की कोशिश की जा रही है |
यह किसी मोहित नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है जब उसे इस बारे में पूछा गया तो पहले उसने कहाँ कि किसी ने हमारी गूगल पर फोटोज डाल दी है | किस व्यक्ति की इतनी हिम्मत है की सरेआम पुलिस कमिश्नररेट को धक्का बता रहा है और अपनी फोटोज गूगल पर अपलोड कर रखी है |
उक्त व्यक्ति का हौसला इतना बुलंद है कि जब उससे फिर पूछा गया तो उसने बोला कि यह फोटोज और किसी रेस्टोरेंट की है जो गलती से हमारी ओर अपलोड हो गई है | इस व्यक्ति का इतना हौसला बुलंद हो गया है की सरेआम पुलिस को चलेंज किया जा रहा है |
https://www.facebook.com/1704533989832807/posts/3245070935779097/