मान्यवर:-गांव बात्ता के पास नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में एक साइकिल सवार घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव वजीर नगर निवासी बलविंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को वह अपने पिता बलदेव सिंह के साथ गांव बात्ता में निजी काम के लिए गए हुए थे।
शाम पौने छह वापस गांव में आ रहे थे। उसके पिता साइकिल पर सवार थे। उनके पिता गांव बात्ता के पास नेशनल हाईवे पुल से कैथल की ओर सड़क क्रॉस करने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे। इस दौरान कलायत की ओर से मोटरसाइकिल चालक आ रहा था। इसके पीछे-पीछे कार चालक भी आ रहा था।
कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार संतुलन खो बैठा। इसके बाद मोटरसाइकिल उनके पिता के साइकिल में जाकर लगी। उसके पिता साइकिल से सड़क के किनारे गिर गए। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति व उनके पिता घायल हो गए।
घायल अवस्था में इसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसके पिता को दाखिल कर लिया। वहीं मोटरसाइकिल सवार गांव कलर भैणी जिला हिसार निवासी रमेश चंद को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रेफर कर दिया। इसके बाद बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।