मान्यवर:-दिल्ली के नरेला औद्योगिक इलाके में बृहस्पतिवार सुबह फैक्टरी में चोरी करने के शक में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई । 25 वर्षीय मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर फैक्टरी के दो मजदूरों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस को बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे आई ब्लॉक नरेला स्थित एक फैक्टरी में चोर के पकड़े जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि पकड़े गए युवक की लोगों ने पिटाई कर दी है जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया है।
पुलिस घायल युवक को लेकर पास के अस्पताल में पहुंची। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि युवक को एक निर्माणाधीन फैक्टरी में घुसने के दौरान मजदूरों ने पकड़ा था।
इसी दौरान किसी ने बताया कि यह वहीं चोर है जिसने एक दिन पहले पास की फैक्टरी में घुसकर चोरी की थी। उसके बाद फैक्टरी के मजदूरों ने उसे बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
उसके बाद मजदूरों ने चोर के पकड़ने की सूचना अपने मालिक को दी। मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पिटाई करने वाले दो मजदूरों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।