करतारपुर(सुखप्रीत सिंह):-करतारपुर पुलिस ने करतारपुर के नजदीकी गांव टाली साहब से एक व्यक्ति के घर के बरामदे में से अवैध शराब बनाने का साजों सामान जिसमें शराब की चालू भठ्ठी भी शामिल है बरामद किया है |
इस व्यक्ति की पहचान जसविंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव टाली साहब रोड नजदीक रेलवे फाटक के रूप में हुई है | पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के अधीन मामला दर्ज करके प्राथमिक कार्यवाही शुरू कर दी है | करतारपुर थाना मुखी राजीव कुमार के अनुसार उन्हें एक समाज सेवक द्वारा गुप्त सूचना दी गई थी |
जिसके आधार पर उन्होंने गांव टाली साहब मैं रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की और वहां से एक व्यक्ति जसविंदर सिंह को कच्ची शराब बनाते हुए धर दबोचा तथा कच्ची शराब बनाने का सारा साजो सामान भी जप्त कर लिया |
उक्त व्यक्ति के पास से लगभग 175 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुई है | थाना मुखी के अनुसार उक्त व्यक्ति घर में अवैध शराब बना कर गरीब लोगों को महंगे रेट पर बेच दिया करता था |