You are currently viewing लुधियाना के मेयर बलकार संधू व विधायक ढिल्लों ने बुड्ढा दरिया में छोड़ा साफ पानी

लुधियाना के मेयर बलकार संधू व विधायक ढिल्लों ने बुड्ढा दरिया में छोड़ा साफ पानी

*कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु व सुखबिंदर सरकारिया रहे गैरहाजिर

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट के तहत एक तरफ शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनााए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रविवार को बुड्ढा दरिया में नीलों के पास सरहिंद नहर से 200 क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया।

पानी छोड़ने के वक्त मेयर बलकार सिंह संधू व समराला के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों मौजूद रहे।दरअसल दरिया में पानी छोड़ने का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु व सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने करना था। लेकिन दोनों मंत्री नहीं पहुंच पाए जिसके बाद मेयर बलकार सिंह संधू व विधायक ने दरिया में पानी छोड़ा। दरिया में पानी छोड़ने से प्रदूषण का स्तर कम किया जाएगा।

नहरी विभाग ने शीट पाइलिंग टेक्नालाजी के जरिए 9.80 करोड़ रुपये खर्च करके दरिया में पानी छोडा।मेयर बलकार सिंह संधू ने बताया कि बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट पर पंजाब सरकार 650 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसी प्रोजेक्ट का एक हिस्सा दरिया में साफ पानी छोड़ने का भी था।

उन्होंने बताया कि 200 क्यूसेक पानी आने से दरिया के गंदे पानी का बीओडी लेवल कम हो जाएगा।दिसंबर 2022 तक एसटीपी बन जाएंगे और उससे पहले दोनों सीईटीपी भी तैयार हो जाएंगे। उसके बाद दरिया एक बार फिर से पुराने रंग में आ जाएगा और इसमें साफ पानी दिखेगा। मेयर ने बताया कि नहर से बुड्ढा दरिया में पानी छोड़ने के लिए चार गांवों की सड़कों पर पुल बनाए गए।