You are currently viewing आदरणीय मेयर जम्मू म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन्स श्री चन्दर मोहन गुप्ता जी ने श्री मोहिन्दर कुमार तथा उनके साथियों के साथ के सी पब्लिक स्कूल तथा के सी बी एड कॉलेज का किया दौरा

आदरणीय मेयर जम्मू म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन्स श्री चन्दर मोहन गुप्ता जी ने श्री मोहिन्दर कुमार तथा उनके साथियों के साथ के सी पब्लिक स्कूल तथा के सी बी एड कॉलेज का किया दौरा

*सुरेश सैनी की जम्मू से रिपोर्ट

जम्मू(सुरेश सैनी ):-आदरणीय मेयर जम्मू म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन्स श्री चन्दर मोहन गुप्ता जी ने माननीय पार्षद वार्ड नं 61 श्री मोहिन्दर कुमार तथा उनके साथियों के साथ आज के सी इंटरनेशनल स्कूल, के सी पब्लिक स्कूल तथा के सी बी एड कॉलेज का दौरा किया तथा वहां का जायज़ा लिया।

 साथ ही साथ मनोरमा विहार तथा भगवान गोपीनाथ जी मोहल्ले के नालों का निरीक्षण किया जिसमें पार्षद ने उन्हें वहाँ की स्थिति व होने वाली परेशानियों से रूबरू करवाया ।

सारी स्थिति को मध्यनज़र रखते हुए मेयर साहब ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी परेशानियों का निवारण किया जाएगा।