You are currently viewing दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 1.59 करोड़ की ठगी करने वाले बंटी-बबली को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 1.59 करोड़ की ठगी करने वाले बंटी-बबली को किया गिरफ्तार

मान्यवर:-दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 1.59 करोड़ की ठगी करने वाले बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फ्लैट्स दिलाने के नाम पर बुजुर्ग से ये रकम ठग ली थी। आरोपी के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं। वह ठगी के कई मामलों में शामिल रह चुका है। दिल्ली पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहन गार्डन निवासी अरविंद कुमार(39) और द्वारका मोड निवासी बबली तोमर (36) के रूप में हुई है। सीनियर सिटीजन व आर्मी ऑफिसर की विधवा पत्नी बलराज कौर(70) ने ठगी की शिकायत द्वारका(साउथ) थाने में दर्ज कराई थी।

पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा था कि पति-पत्नी ने फ्लेट दिलाने का झांसा देकर उससे 1.59 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। बबली सैलून सर्विस के सिलसिले में पीड़ित के घर आई थी। बबली ने उसे बताया था कि उसके पति अरविंद प्रॉपर्टी डीलर हैं और वह उसे बढ़िया फ्लैट दिलवा देंगे। सेक्टर-10 द्वारका में फ्लैट दिलाने की बात तय हुई थी। पीड़ित ने चैक व कैश में आरोपियों को वर्ष 2019 में कई बार रकम दी थी। रकम लेने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी पर 20-20 रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

 अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर रमेश लांबा की टीम मामले की जांच कर रही थी। इस टीम ने अरविंदा को बड़ौत, यूपी से 17 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूछताछ के बाद बबली को बड़ौत, यूपी से 18 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। बुलंदशहर, यूपी निवासी अरविंद ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसका परिवार वर्ष 1997 में दिल्ली आ गया था। उसकी बागपत निवासी रीना से शादी हुई थी और उसके दो बेटे हैं। बबली रीना की चचेरी बहन है। अरविंद की नजदीकियां बबली से बनने के बाद पति-पत्नी के बीच संबंध खराब हो गए।

बुलंदशहर, यूपी निवासी अरविंद ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसका परिवार वर्ष 1997 में दिल्ली आ गया था। उसकी बागपत निवासी रीना से शादी हुई थी और उसके दो बेटे हैं। बबली रीना की चचेरी बहन है। अरविंद की नजदीकियां बबली से बनने के बाद पति-पत्नी के बीच संबंध खराब हो गए। रीना ने कोर्ट में कोर्ट में केस डाल दिया। आरोपी ने वर्ष 2017 में स्कूल से अपने बड़े बेटे का अपहरण कर लिया था।

इसे लेकर रीना ने उतम नगर थाने में  मामला दर्ज करवाया था। इस केस में पुलिस ने अरविंद व बबली को गिरफ्तार किया था। आरोपी अरविंद के खिलाफ दिल्ली में जालसाजी व अपहरण समेत पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी बबली भी अपने पति को छोड़ चुकी है। उसने ब्यूटीशन का कोर्स कर रखा है और खुद को ऑनलाइन सर्विस पोर्टल में एनरोल कर खा था। इसी काम के सिलसिले में वह साल 2019 मार्च के महीने में बुजुर्ग महिला के घर गई थी। उसी दौरान इसने पीड़िता को अपनी जाल में फांस लिया था।