जालन्धर(मान्यवर):-जालन्धर के अन्तर्गत आते सेन्ट्रल विधानसभा हल्का जहाँ विधायक के बार बार प्रयासों के बाद भी इलाके के कांग्रेसी काउंसलर विजय तुलसी ने इलाके की धज्जियाँ उडाने में कोई कसर नहीं छोडी है। पहले विजय कुमार तुलसी ने नई मोटर के चक्कर में कुछ समय पहले बनी रामा मणडी पुल के साथ सर्विस लेन तोड बाद मे सडक पर मिट्टी बिछा दी है |
जो भी ऊँची नीची है,फिर उसके बाद एक साईड की लेन करीबन एक महीना बंद रखने के बाद अब गलियों में भी ठेकेदारों ने उत्पात मचा रखा है। भाजपा पूर्व सचिव ईंजी.चंदन ने बताया कि यह कितने दुख की बात है कि यह पूरे इलाके को जोड़ती एक मात्र गली है जिस कारण सभी आने जाने वालों को खासी परेशानी हो रही है वहीं बारिश के समय बडे गड्ढे पानी भरने की वजह से किसी बडे हादसे को न्योता दे रहे हैं।
ठेकेदार गली बना बचे हुए मलबे को 3-4फुट से भी कम गली में वैसे ही फेंक वापिस जा चुके हैं। इन हालात में अगर किसी को कोई ईमरजेंसी आ जाए तो गली से बाहर निकलने में ही 20 मिनट का कड़ा परिश्रम उस मरीज़ की जान ले लेगा और काउंसलर ईलाके की चिंता छोड़ आराम फर्मा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर गली के सामने पुल के नीचे ऐकमात्र रास्ता है जो दूसरी ओर जाने के लिए है वहाँ नाजायज पार्किंग कर बन्द कर रखा है और सभी का वोट बैंक होने की वजह से कोई जिम्मेवारी लेने को तैयार नहीं है। ऐसे में चुनाव नज़दीक हैं और काउंसलर की कारगुज़ारी कहीं कर्मठ विधायक के लिए भारी ना पड़ जाए |