जालंधर(मान्यवर):-प्रेमचंद मारकंडा एस.डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर के युथ क्लब की तरफ से 75 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति की भावना से भरपूर कविताओं की ऑनलाइन कविता उच्चारण प्रतियोगिता करवाई गई।
इस प्रतियोगिता में अलग-अलग स्ट्रीम की 12 छात्राओं ने भाग लिया । सारे प्रतिभागियों ने कविता उच्चारण करते हुए अपनी वीडियो बना कर भेजी। इस प्रतियोगिता में कुमारी वैशाली (बी.कॉम सेमेस्टर चौथा) प्रथम स्थान पर रही ।
कुमारी सिमरन (बी.ए. सेमस्टर द्वितीय) द्वितीय स्थान पर रही एंव कुमारी जसलीन कौर (बी.कॉम सेमेस्टर चौथा) एंव अर्शप्रीत कौर (बी. ए.बी.ऐड. सेमेस्टर चौथा) तृतीय स्थान पर रही ।
कॉलेज की प्रबंधक कमेटी एंव प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने छात्राओं को मुबारकबाद दी एंव युथ क्लब का इस आयोजन के लिए प्रशंसा की ।