लुधियाना (विशाल ढल्ल):-लुधियाना के इश्मीत सिंह म्यूजिक इंस्टीट्यूट में गत दिनों सुपर वूमेन 2021 इवेंट का आयोजन किया गया था। इसमें महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड देकर सन्मानित किया गया था। इसके बाद इवेंट में लड़कियों और महिलाओं ने भी अपना टैलेंट पेश किया । उनके द्वारा डांस परफार्मेंस दी और रैंप वाक पेश की।
हर किसी ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपनी परफॉर्मेंस पेश की।इसी तरह लुधियाना की डॉ. मोनिका सिदयोड़ा भारद्वाज जो कि पेशे से एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट एस्थेटिक एंड मेडिसिन की ओरिसन हॉस्पिटल में डॉक्टर है। उन्होंने ने भी इस सुपर वूमेन शो में हिस्सा लिया।बता दे कि डॉ. मोनिका सिदयोड़ा भारद्वाज को इवेंट में सबसे सुंदर फेस और मुस्कान और चमकती आंखें और आंतरिक सुंदरता को बढ़ाने के लिए अवार्ड से सन्मानित किया गया।
इवेंट में शहर की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। इसी तरह मोनिका ने बात करते हुए कहा कि वह बहुत गर्व महसूस कर रही है कि उन्होंने इस सुपर वूमेन शो में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि उनका ड्रीम है कि वह ज़िंदगी में कुछ कर के दिखाए।अब ज़िंदगी ने उन्हें कुछ करने का मौका दिया है और अब वह आगे एक अच्छे मुकाम पर पहुंचकर प्रूव कर देगी कि महिलाएं भी किसी से कम नही है। उन्होंने इस अवार्ड मिलने से अपने परिवार ओर सीनियर डॉक्टरों का तह दिल से उनका धन्यवाद किया क्योंकि उनके मोटिवेशन से ही वह इस शो में हिस्सा ले सकी है।