You are currently viewing समाजसेवी रुचि कौर बावा अब पंजाब सरकार के जूविनाइल जस्टिस बोर्ड की सदस्य नियुक्त

समाजसेवी रुचि कौर बावा अब पंजाब सरकार के जूविनाइल जस्टिस बोर्ड की सदस्य नियुक्त

*रुचि कौर बावा को पंजाब सरकार द्वारा सोशल सिक्योरिटी एवं महिला व बाल विकास की सदस्य नियुक्त करने के साथ-साथ अब जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की मैंबर भी मनोनीत किया गया
लुधियाना(विशाल ढल्ल):-आस एहसास एनजीओं की प्रधान रुचि कौर बावा को पंजाब सरकार द्वारा सोशल सिक्योरिटी एवं महिला व बाल विकास की सदस्य नियुक्त करने के साथ-साथ अब जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की मैंबर भी मनोनीत किया गया है।
इस संबंध में अधिसूचना सोशल सिक्योरिटी और महिला व बाल विकास विभाग पंजाब द्वारा जारी कर दी गई है।
यह नियुक्तियां जूविनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटक्शन आफ चिल्ड्रन) एक्ट 2015 की धारा 27 व सेक्शन 4 के तहत की गई है।रुचि कौर बावा ने इस अवसर पर पंजाब सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की सदस्य के रूप में वह बच्चों के विकास और उनके अधिकारों की रक्षा हेतु हर प्रयास करेंगी।