You are currently viewing राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के खजूरी इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए दो बदमाश

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के खजूरी इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए दो बदमाश

मान्यवर:-दिल्ली में दो जिलों की पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में खजूरी खास में एनकाउंटर के दौरान लोनी के बदमाश आमिर खान और वजीराबाद के राजमान को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, चार मैग्जीन, 60 राउंड कारतूस, 1.5 लाख नकदी बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 और 12 अगस्त की दरम्यानी रात में खजूरी खास के एसएचओ को एसएचओ बेगमपुर से जानकारी मिली कि कुछ वांछित बदमाश भारी मात्रा में असलहों और विस्फोटकों के साथ श्रीराम कॉलोनी में मौजूद हैं।

इसके बाद एसएचओ खजूरी खास ने तुरंत एक टीम बनाई और श्रीराम कॉलोनी पहुंचकर बेगमपुर पुलिस की टीम को ज्वाइन किया। यहां से एसएचओ खजूरी खास के नेतृत्व में संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।जब पुलिस कॉलोनी के मकान नंबर सी-216, में पहुंची तो घर के मालिक ने इस बात की पुष्टि की कि बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में दो लोग मौजूद हैं। चूंकि पुलिस के पास ऐसी जानकारी थी कि बदमाशों के पास भारी मात्रा में असलहा व विस्फोटक है और यह इलाका भी भारी जनसंख्या वाला है तो पुलिस हर बचाव के उपाय करके ही कोई कदम उठा रही थी। पुलिस दूसरी मंजिल पर पहुंची और उस कमरे का दरवाजा खटखटाया जिसमें बदमाश मौजूद थे।

लेकिन दरवाजा खोलने के बजाय अंदर मौजूद लोगों ने पुलिस को धमकाया कि, ‘तुम यहां से चले जाओ, हमारे पास काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद है हम खुद को भी खत्म कर लेंगे और इस पूरी बिल्डिंग को उड़ा देंगे।’वह पुलिस टीम को बार-बार यह कहकर धमका रहे थे कि, ‘अगर तुम यहां से नहीं गए तो हम खुद को गोली मार लेंगे और साथ ही सबको मार देंगे’। पुलिस ने उन सबको हर तरह से समझाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने पुलिस की बात नहीं मानी। जब पुलिस ने एक खिड़की के जरिए कमरे के अंदर देखा तो पाया कि वहां दो लोग मौजूद थे जिनके पास हथियार थे।

बदमाशों को पुलिस के खिड़की के पास होने का आभास हो गया जिसके बाद उन्होंने हवा में फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों के बगल वाले कमरे में रह रहे और अन्य कमरों से लोगों को निकाला और सुरक्षित जगह पहुंचाया गया ताकि उन्हें कोई क्षति न हो। जब एक-डेढ़ घंटे बाद भी पुलिस बदमाशों को समझाने में नाकाम रही तो उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ने का निश्चय किया। एक स्थानीय शख्स की मदद से उन्हें हथौड़ा मिला और जैसे ही दरवाजा टूटने वाला था |

बदमाशों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस के सामने जब कोई चारा नहीं रह गया तो उन्होंने जवाब में फायरिंग आमिर निवासी लोनी गाजियाबाद और रजमान निवासी वजीरपुर दिल्ली को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में कांस्टेबल सचिन खोखर और कलिक तोमर को भी गोली लग गई। बदमाशों समेत दोनों घायल पुलिसवालों को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ने बदमाशों को मृत घोषित किया वहीं पुलिसवालों का इलाज चल रहा है।