You are currently viewing लुधियाना में दाे सरकारी स्कूलाें के 20 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

लुधियाना में दाे सरकारी स्कूलाें के 20 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

*सरकारी स्कूल के 8 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, एक अन्य स्कूल के 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव -डिप्टी कमिश्नर ने 15 दिन के लिए स्कूल बंद करने के जारी किये आदेश

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-पंजाब में स्कूल खुलते ही काेराेना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लुधियाना के दाे सरकारी स्कूलाें में 20 छात्र काेराेना पाॅजिटिव पाए जाने से सेहत विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सरकार की ओर से 26 जुलाई से कक्षा 10वीं से 12वीं और दो अगस्त से सभी स्कूलों को खोल दिया गया है। इसके बाद चीफ सेक्रेटरी पंजाब की ओर से स्कूलों में रोजाना टेस्टिंग किए जाने की बात कही गई है। इसी के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती जोधेवाल, न्यू सुभाष नगर में 41 विद्यार्थियों के रैपिड टेस्ट किए गए जिसमें एक ही कक्षा के आठ विद्यार्थी रैपिड टेस्ट में पाॅजिटिव निकले।

इस बारे जानकारी देते हुए स्कूल प्रशासन के अधिकारी ने बताया की बीते दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल में 40 के करीब विधार्थियों व 3 अध्यापकों का रैपिड कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमे से 11वी व 12वी कक्षा के 4 लड़कियों व 4 लड़को की कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आई हैं। वहीं सरकारी हाई स्कूल नगर कैलाश नगर 12 छात्र पाॅजिटिव पाए गए।

प्रिंसिपल राजेश कुमार ने कहा कि रैपिड टेस्ट में 11वीं कक्षा के आठ विद्यार्थी पाॅजिटिव निकले हैं। शिक्षा विभाग और सेहत विभाग को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल विद्यार्थियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और आरटीजीएस टेस्ट की रिपोर्ट का अब इंतजार है। उन्होंने कहा कि रैपिड टेस्ट में पाजिटिव आने वाले विद्यार्थियों में किसी तरह को कोई लक्षण नहीं था।वहीं डिप्टी कमिश्नर ने 10 -08 -2021 से 24 -08 -2021 तक इस स्कूल को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं ।