लुधियाना(विशाल ढल्ल):-दिल्ली में संसद भवन के बाहर बुधवार को हुए टकराव का असर लुधियाना में भी देखने को मिल रहा है। अकाली सांसद हसिमरत कौर बादल और सांसद रवनीत बिट्टू के बीच हुई बहस के बाद वीरवार को अकाली दल कार्यकर्ता कांग्रेस दफतर पर प्रदर्शन करने पहुंचे। अकाली कार्यकर्ता प्रदर्शन तो किसानों की कर्ज माफी को लेकर कर रहे थे, लेकिन असली वजह दिल्ली का घटनाक्रम रहा। इस दौरान कांग्रेस जिला प्रधान अश्विनी शर्मा अकाली कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। किसानों के साथ किए वादे पूरे नहीं करने पर अकाली कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। अकाली दल का कहना है कि सरकार ने कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। यूथ अकाली नेताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर सियासी वार किये। तथा सिद्धू से अपने एजेंडे को लागू करवाने की मांग की।
एक महीने में इन मांगों को न लागू किया गया तो सिद्धू का लुधियाना में आने पर सिद्धू का व दोबारा कांग्रेस भवन का घेराव होगा। बाक्स किसानी पोल खुलने पर अकाली दल कर रहा नौटंकी, मांग पत्र वाली मांगे पहले ही मानी जा चुकी : अश्वनी शर्मा उधर, यूथ अकाली नेताओं से मांग पत्र लेने के बाद पत्रकारों के पूछने पर जिला कांग्रेस प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि अकाली दल के नेताओं द्वारा दिए गए मांग पत्र में दर्शाए गए मुद्दों को पहले ही कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार द्वारा राज्य में लागू किया जा चुका है । असल में किसानी मुद्दे पर अकाली दल की पोल खुलने के बाद वह अपनी खो चुकी सियासी जमीन पाने के लिए नौटंकी कर रहे है |