लुधियाना। यूथ कांग्रेस विधानसभा पश्चिमी की रिव्यू बैठक अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन बाला सुब्ररह्माण्यम, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा विशेष तौर पर शामिल हुए। भारत भूषण आशू ने यूथ कांग्रेस पार्टी की राजनितिक नर्सरी बताते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस ने देश व संगठन को हजारों राजनितिज्ञ प्रदान जिन्होने वार्ड, ब्लाक, जिला व प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर देश व समाज का मार्गदर्शक बन कर विश्व भर में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होने अपने राजनितिक जीवन की सफलताओं से युवा वर्ग का अवगत करवाते हुए कहा पार्टी के प्रति निष्ठा, जनता के प्रति सेवा भाव व सता की ऊंचाइयों तक पंहुचने के बाद भी ईमानदारी को जिंदा रखने वाले शख्स का राजनितिक जीवन हमेशा सफलता की तरफ कदम बढ़ाता है।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा ने कैबिनट मंत्री की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसा संगठन है जिसमें छात्र संगठन, युवा कांग्रेस से लेकर हर फ्रंटल संगठन के कार्यकर्ता को जमीनी स्तर से उठकर दुनिया के सबसे लोकतंत्र भारत जैसे देश की सता की गलियों में पंहुचने का सुअवसर मिलता है। उन्होने भारत भूषण आशू की तरफ से बताए अपने सफल राजनितिक जीवन की प्रंशसा करते हुए कहा उनके राजनितिक अनुभव का लाभ युवा वर्ग को राजनिति में कदम बढ़ाने में मददगार साबित होगा। यूथ कांग्रेस विधानसभा पश्चिमी के अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया ने बैठक में उपस्थित हुए कैबिनट मंत्री सहित अन्य शख्शियतों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी के अनुभवी नेताओ के आर्शीवाद बिना युवा वर्ग का सफलता की तरफ बढऩा संभव नहीं । इस अवसर जिला यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष चेतन थापर,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष शाह, मीनू मल्हौत्रा, अरुण चंडालिया, कशिश मेहता, सिमू राणा, हनी वालिया, राजू त्रिगोत्रा, सोनी ग्रेवाल, हैप्पी राहत, युवी जवद्दी, गिन्नी वालिया सहित अन्य भी उपस्थित रहे।