⇐विशाल ढल की लुधियाना से रिपोर्ट
स्थानीय सतीश चन्द्र धवन सरकारी कालेज़ लुधियाना में आज श्री गुरु गोबिन्द सिंह भवन (रूसा के अधीन बनाये जा रहे सैमीनार हाल एवं प्रबन्धकीय विभाग) का नींव पत्थर रखा।इस रस्म को माननीय कैबिनेट मंत्री श्री भारत भूषण आशु जी (खुराक सिवल सप्लाई तथा खपतकार मामले, पंजाब सरकार) ने अदा किया।कालेज़ प्रिसिपल डा. गुरप्रीत कौर संंधू ने आये हुए अतिथियों का हृदय की गहराइयों से स्वागत किया और उनके राजनैतिक सफर की जानकारी दी जो 1997 से प्रारम्भ हुआ। श्री भारत भूषण आशु जी ने अपने भाषण के दौरान कालेज़ की परम्परा का जिक्र किया।उन्होंने कालेज़ की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में और बड़े प्रोजैक्ट लाने का भरोसा दिया और इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि कालेज़ के विकास के लिए जो कुछ भी आवश्यक है मैं उसे जुटाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। उनका मानना है कि कालेज़ का विकास कार्य कुछ इस ढंग से किये जाएं जिससे कालेज़ आत्मनिर्भर बन सके ।
इसके अलावा बलकार सिंह संधु (मेयर लुधियाना), श्री रमण सुब्रमण्यम (चेयरमैन, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट लुधियाना), श्री सनी भल्ला (कौंसलर) एवं आदेश गुप्ता (एक्सियन) विशेष तौर पर उपस्थित रहे। प्रो. (डा.) अश्वनी भल्ला (डीन अकादमिक मामले) ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुये श्री आशु जी द्वारा कालेज़ में लगवाये गये सोलर पैनल प्रोजैक्ट एवं भविष्य में बनने वाले एक बड़े हाल का जिक्र किया। उन्होंने सोलर पैनल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सोलर पैनल से कालेज़ में आवश्यकता से अधिक बिजली उत्पन्न होगी जो हम समाज को दे सकते हैं, ऐसा करने पर बिजली की भी आपूर्ति होती रहेगी।उन्होंने कहा कि यह कालेज़ की बड़ी उपलब्धि होगी, जिसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा। समारोह के अन्त में आये हुए मेहमानों को सम्मान चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया गया। यह समागम कोविड नियमों को ध्यान में रखकर किया गया, जिसमें कालेज़ के प्राध्यापकों एवं कुछ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा शेष विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़े रहे।