मान्यवर:-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं क्लास के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है और बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं | सीबीएसई (CBSE) ने आज (30 जुलाई) दोपहर 2 बजे 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा की, जिसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है | सीबीएसई (CBSE) में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्र पंजीकृत हुए थे | इस बार परिणाम (CBSE Class 12th Result) में 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं और लड़कियों ने बाजी मारी है | इस बार लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 99.67 है, जबकि 99.13 फीसदी लड़के पास हुए हैं | यानी लड़कियों का पास होने प्रतिशत 0.54 ज्यादा है |बता दें कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा सका था |
इसलिए सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना अपनाई है | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तैयार किया गया है | 30:30:40 फॉर्मूला के तहत 10वीं की बोर्ड रिजल्ट के आधार पर 30 प्रतिशत मार्क्स, 11वीं के आधार पर 30 प्रतिशत मार्क्स और 12वीं के प्री बोर्ड के आधार पर 40 प्रतिशत अंक दिए गए हैं | 12वीं के रिजल्ट के लिए 10वीं के टॉप तीन विषय यानी जिन सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा नंबर आए हो. इसी तरह 11वीं के टॉप तीन विषय यानी जिन सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा नंबर आए हो | वहीं 12वीं क्लास में स्टूडेंट्स के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स लिए जाएंगे | सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट (CBSE Class 12th Result) से अगर छात्र संतुष्ट नहीं होते हैं तो वो अपील कर सकते हैं और उन्हें परीक्षा देने का एक अवसर दिया जाएगा | हालांकि बोर्ड की ओर से इसको लेकर तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी | केंद्र सरकार के अनुसार, कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर स्थिति अनुकूल होने पर ही छात्रों को परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा |