मान्यवर:-सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रमुख विकास सिंह ने आज सुप्रीम कोर्ट से झारखंड के धनबाद में जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है | विकास सिंह ने कोर्ट में कहा कि न्यायपालिका को स्वतंत्र और न्यायिक अधिकारी को सुरक्षित होना चाहिए | उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से लग रहा है कि यह सुनियोजित साजिश है |उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सड़क किनारे चल रहे जज को ऑटो ने जानबूझकर टक्कर मारी है |
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने विकास सिंह से इस मामले का जिक्र सीजेआई के सामने करने को कहा है और कहा कि वह भी मुख्य न्यायाधीश को इस बारे में बताएंगे | इस बीच खबर है कि धनबाद में जज को टक्कर मारने वाले ऑटो के चालक को उसके एक और साथी को गिरिडीह से ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है | बता दें कि बुधवार की सुबह जज उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी पीछे से आई एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी | इसके बाद वह घटनास्थल पर लहूलुहान होकर गिर पड़े | बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गई | घटना के सीसीटीवी फुटेज से साफ पचा चलता है कि जज को टक्कर जानबूझकर मारी गई थी | जज आनंद कई गैंगस्टर की जमानत याचिका ठुकरा चुके थे | वह 15 से ज्यादा माफियाओं का केस देख रहे थे |