You are currently viewing नवजोत सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को ले जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्‍त

नवजोत सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को ले जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्‍त

मान्यवर:-पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू  के कार्यभार ग्रहण समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को चंडीगढ़ जा रही बस शुक्रवार सुबह मोगा में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई | हादसे में  तीन लोगों के मारे जाने और 50 से अधिक के घायल होने की खबर है | बताया जाता है कि बस के बेहद स्‍पीड में होने के कारण यह हादसा हुआ |

जानकारी के अनुसार, Punjab के मोगा-अमृतसर रोड पर सुबह करीब 7:55 बजे दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | पुलिस ने बताया कि एक बस राज्य परिवहन विभाग की थी और एक निजी मिनी बस थी | ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता, सिविल अस्पताल मोगा के उपायुक्त संदीप हंस, डीएसपी धर्मकोट सरदार सुबेग सिंह मौके पर पहुंचे | पता चला है कि यह बस सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही थी |