You are currently viewing एपीजे स्कूल के छात्रों ने की N.T.S.E- II परीक्षा उत्तीर्ण

एपीजे स्कूल के छात्रों ने की N.T.S.E- II परीक्षा उत्तीर्ण

जालंधर(मान्यवर):-एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के दसवीं कक्षा (2019-2020) के चार छात्रों आदित्य चौहान,दक्ष भट्टी,सार्थक कपूर,मनन सेठी ने N.T.S.E स्टेज- II परीक्षा उत्तीर्ण की |

इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ -साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि वह अपने अंदर छिपी प्रतिभा को उभार सके और उन्होंने बच्चो,उनके माता-पिता और अध्यापकों को इस सफलता के लिए बधाई दी |