मान्यवर:-आगरा में थाना सदर पुलिस ने एकता चौकी क्षेत्र स्थित एक कोठी में छापा मारकर नकली शराब की फैक्टरी पकड़ ली। यहां पर हरियाणा की शराब में यूरिया और स्प्रिट मिलाकर शराब बनाई जा रही थी। इसकी ठेकों पर बिक्री की जाती थी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी फरार हैं। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि ताजगंज की एकता चौकी क्षेत्र स्थित आरके पुरम कॉलोनी में रविवार रात को पंकज नामक व्यक्ति के मकान पर पुलिस ने छापा मारा। यहां से चार लोगों पंकज, बाह निवासी सचिन, अछनेरा निवासी नीरज कुमार और सैमरी का ताल निवासी संजय पाठक को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास से विभिन्न ब्रांड की 19 पेटी व 11 बोतल अंग्रेजी शराब, 4264 सील-ढक्कन, 125 खाली बोतल, पांच किलोग्राम यूरिया, पांच लीटर स्प्रिट, 6.18 लाख रुपये बरामद किए गए। मामले में आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं तीन आरोपी निबोहरा के धनौली कला स्थित गढ़ी धर्मजीत निवासी रामनरेश, खंदौली के अगरिया बांस निवासी जितेंद्र धाकरे और हरिओम पंडित फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि फरार आरोपी रामनरेश ठेकों पर मुनीम का काम करता है। वह नकली शराब को खपा देता है। अन्य आरोपी भी पूर्व में ठेकों पर काम करते थे। अब नकली शराब बनाकर बेच रहे हैं। ठेकों पर शाम के समय ज्यादा भीड़ रहती है। मजदूर वर्ग के लोग खरीदने आते हैं। वह सील और होलोग्राम भी चेक नहीं करते हैं। असली के बीच नकली शराब की बिक्री कर दी जाती है।