You are currently viewing ट्रिनिटी कालेज में राष्ट्रीय स्तर पर क्विज कम्पटीशन आयोजित

ट्रिनिटी कालेज में राष्ट्रीय स्तर पर क्विज कम्पटीशन आयोजित

जालंधर(मान्यवर):-स्थानिक ट्रिनिटी कालेज, जालंधर के आई पी आर सैल्ल ( intellectual property right cell) के कोआरडीनेटर असी. प्रो. नीतू खन्ना के यतनों से ” पेटैंट, कापी- राइट और ट्रेड मार्क्स” ( patents copyrights and trademarks) विषय के साथ सम्बन्धित राष्ट्री स्तर का आनलाइन क्विज करवाया गया। इस क्विज का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी और प्रतिभागियों की ” पेटैंट, कापी- राइट और ट्रेड मार्क्स” विषय के बारे सूझ को परखना था। इस आनलाइन क्विज में भारत के अलग अलग राज्यों से 250प्रतिभागियों ने भाग लिया।

क्विज में से 60% अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया। कालेज के डायरैक्टर रेव फादर पीटर, प्रिंसिपल डा. अजय पराशर. सिस्टर प्रेमा, कोआरडीनेटर असी. प्रो . नीतू खन्ना और असी. प्रो. हरप्रीत ने कुइज़ में भाग लेने वाले भागीदारों को संबोधन करते हुए इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और बधाई भी दी।