जालंधर(मान्यवर):-आज किए गए मंत्रिमंडल विस्तार से जहाँ सरकार एंव मंत्रालय में नई ऊर्जा का संचार हुआ है वहीं मोदी मंत्रिमंडल 2.0 में युवाओं को जहाँ प्राथमिकता देना काफी अहम़ है,वहीं 9 महिला मंत्री बनाए जाने से महिला सशक्तिकरण के वायदे को पूरा करते हुए यह भी साबित किया है कि मोदी सरकार जो कहती है वह करती भी है। इसी के साथ कुछ अहम मंत्रालय जिन मे से कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभावित नागरिक उड्डयन ऐंव सिविल ऐविऐशन का कार्यभार ज्योतिरादित्य सिंधिया को देना भी सराहनीय और उम्मीद है कि वह इस नए चुनौतीपूर्ण कार्य को अपनी कुशलता एंव नए तौर तरीकों से और विकसित कर अहम भुमिका निभाएंगे। ईसी के साथ सबसे अधिक महत्वपूर्ण और भारत के लोगों की लाइफलाइन कहे जाने वाले खेलों का मंत्रालय और सूचना-प्रसारण मंत्रालय अनुराग सिंह ठाकुर जी को दिए जाना बेहद अहम्।
इस से पहले भी अनुराग ठाकुर जी बीसीसीआई में कार्यरत रहे हैं और महत्वपूर्ण योगदान दिया था और आशा करता हूँ कि अनुराग जी इस नई पारी को भी बखूबी निभाऐं और हमेशा कि तरह युवाओं की प्रेरणा का स्रोत बने रहें ऐंव अपने नए कार्यक्षेत्र में बुलंदियाँ हासिल करें। मैं अनुराग जी को बहुत बधाई देता हूँ और प्रभु श्रीराम से उनके कुशल नेतृत्व की कामना करता हूँ। ईंजी.चंदन जी ने यह भी बताया कि किस प्रकार वह स्वंय श्री अनुराग ठाकुर जी को अपना पसंदीदा नेता मानते हैं ऐंव उनके भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहते 2006 में वह सक्रिय रूप से भाजपा में शामिल हुए थे ओर जालन्धर सेंट्रल मंडल-4 से भाजपा युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला था और माननीय मनोरंजन कालिया जी के नेतृत्व में अनुराग जी द्वारा आओ कश्मीर चलें,”लाल चौक पर तिरंगा यात्रा” मे अपना अहम योगदान दिया था।
ईंजी.चंदन ने बताया कि मोदी जी के इस अहम फैसले से युवाओं में जहाँ खासा जोश है वहीं जालन्धर में कई वर्षों से विपक्ष की सुस्त चाल एव राजनीति के चलते ठप पडे बलर्टन पार्क स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को भी नई तस्वीर मिलेगी और अनुराग जी से आग्रह करता हूँ कि जल्द ही इस कार्य को और गति से करा जाए जिस से स्पोर्ट्स हब कहे जाने वाले जालन्धर को भी नई दशा और दिशा मिल सके और साथ ही साथ स्पोर्ट्स व्यापार को भी गति प्रदान की जा सके। इसी के साथ साथ मैं सभी महानुभावों को मोदी सरकार 2.0 के नए मंत्रिमंडल में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएँ देता हूँ।