⇒⇒ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक सराहनीय कदम
जालंधर(मान्यवर):- डीएवी कॉलेज, जालन्धर में 25 जून से ‘सात दिवसीय फ्री कोरोना वैक्सीन कैम्प’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प के दौरान 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ का टीकाकारण इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य है। जिनके पहली डोज़ लगने के 84 दिन पूरे हो चुके हैं, वो इस कैम्प में दूसरी डोज़ लगवा सकते हैं। टीकाकारण के इच्छुक व्यक्ति 24 जून से 10 बजे से 01 बजे तक अपना रेजिस्ट्रैशन करवा सकते हैं।