You are currently viewing रतन हॉस्पिटल द्वारा फ्री हार्ट और डेंटल चेकउप

रतन हॉस्पिटल द्वारा फ्री हार्ट और डेंटल चेकउप

जालंधर(मान्यवर) :- रतन हॉस्पिटल द्वारा 1 जून से 10 जून तक फ्री हार्ट चेकउप और डेंटल चेकउप कैंप लगाया जा रहा है , जोकि रतन हॉस्पिटल में ही लगेगा | इस बारे में डॉ. बलराज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चेकउप के अंदर लोगों का फ्री में हार्ट चेकउप और डेंटल चेकउप किया जाएगा | इसके चलते जो ECG होगी वह पूरी तरह फ्री होगी | चेकउप का समय सुबह 10 से दोपहर 2 का होगा |


गौरतलब बात यह है कि डॉ. बलराज गुप्ता पिछले 40 वर्षो से जालंधर वासियों की सेवा मे लगे हुए है | गुलाब देवी हॉस्पिटल से अपना कर्रियर शुरू करने वाले डॉ.बलराज गुप्ता आज रतन हॉस्पिटल का संचालन बखूबी तौर से कर रहे है | जालंधर वासियों को इनकी सेवाओं का लाभ जरुर उठाना चाहिए |

Rattan Hospital Jalandhar