सेहर मल्होत्रा को मिला पहला स्थान
जालंधर(मान्यवर) : आज एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में जूम एप्प के जरिए अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में पहला स्थान सेहर मल्होत्रा, दूसरे स्थान पर सुदीक्षा सिसोदिया और तीसरे स्थान पर साकेत सेखड़ी रहा। विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इज डेंजर्स विषय पर पक्ष और विपक्ष में अपने विचार बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किए। इसके विद्यार्थियों ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटैलीजैस वरदान और अभिशाप दोनों ही रूपों में कार्य कर सकता है, हमें सोच समझकर इसका उपयोग करना चाहिए ताकि मनुष्यों का कल्याण हो ।
प्रिंसीपल गिरीश कुमार ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटैलीजैस का अर्थ है। कृत्रिम बुद्धि यह विज्ञान, चिकित्सा और उद्योग आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। उन्होंने भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा बधाई देते हुए कहा कि पहला स्थान या दूसरा स्थान प्राप्त करना इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि प्रतियोगिता में भाग लेना है।