You are currently viewing कोरोना से लडने के लिए के.एम.वी की प्रिं.प्रो.अतीमा शर्मा द्वेदी ने छात्राओं को किया प्रेरित
Kanya Maha Vidyalaya Jalandhar

कोरोना से लडने के लिए के.एम.वी की प्रिं.प्रो.अतीमा शर्मा द्वेदी ने छात्राओं को किया प्रेरित

जालंधर(मान्यवर) :- के.एम.वी (कन्या महा विद्यालय) के स्टूडैंट वेल्फेयर विभाग के द्वारा एक विशेष ऑनलाइन प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया जिसमें विद्यालय की प्रिंसिपल.प्रो. अमिता शर्मा द्विवेदी छात्राओं के रूबरू हुई। पिछले 135 वर्षों से नारी शिक्षा में अग्रणी इस संस्था को अपनी उच्च शिक्षा के लिए चयनित करने पर उन्होंने छात्राओं को मुबारकबाद दी। उन्होंने कन्या महाविद्यालय को भारत सरकार द्वारा प्राप्त हेरिटेज स्टार कॉलेज तथा ऑटोनॉमस स्टेट को महत्वपूर्ण सफलताओं में से एक बताते हुए इंडिया टुडे मैगजीन तथा आउटलुक मैगजीन के सर्वेक्षण में से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर टॉप रैकिंग की प्राप्ति को गौरवमयी बताया।

उन्होंने विद्यालय को प्राप्त ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत शिक्षा एवं परीक्षाओं में किए विद्यार्थियों पर केंद्रित जरूरी सुधारों एवं 21वीं सदी की जरूरतों को केंद्र में रखते हुए नई प्रोग्राम की शुरुआत तथा पुराने चल रहे प्रोग्रामों के बा के सिलेबस में जरूरी बदलाव के महत्व के बारे में बताने के साथ-साथ ऑटोनामी से प्राप्त छात्राओं को लाभ के बारे में दर्शाया और विभिन्न प्रोफेशनल ग्रोथ डेवलपमेंट तथा लाइफ साकिल्स प्रोग्राम की शुरुआत के संबंध में भी बात की।

उन्होंने छात्राओं से विद्यालय के स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक उपकरणों के साथ लैस लैबोरेटरियों, वर्ल्ड क्लास लाइब्रेरी तथा अन्य कई महत्वपूर्ण सुविधाओं के बारे में विस्तार सहित बात करते हुए विद्यालय द्वारा शुरू किए गए टीचिंग लर्निंग मैनेजमैंट सिस्टम के साथ इसको फ्यूचर रेडी बताया। उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहने के साथ-साथ विभिन्न परोपकारी गतिविधियों में भी के.एम.वी. केयर्स के अंतर्गत निरंतर अग्रणी होकर अपना योगदान डाल रहा है।

उन्होंने समूह छात्राओं को कोरोना महामारी से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों का पूरी बहादुरी के साथ सामना करने के एक्स क कन्या लिए प्रेरित किया और कहा कि कन्या कोई विद्यार्थी रहने महाविद्यालय में सदा चुनौतियों का चाहता है तो पकारी डटकर सामना करने के साथ-साथ कि इस बार र्स के विजेता बनकर उभरा जाता है। इसके में कमी आ अपना साथ ही उन्होंने डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट लिए विद्या वैल्फेयर द्वारा इस प्रोग्राम के सफल बार कालेज रोना आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की विद्यार्थी अ का प्रशंसा की।

Kanya Maha Vidyalaya